पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमिर्जापुर नगर के गणेशगंज मोहल्ला में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष मनोज जायसवाल के कैम्प कार्यालय पर जुटे लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनी। रविवार को कार्यक्रम का 97वां एपिसोड का प्रसारण किया गया। श्रोताओं ने कहा कि मन की बात सुनकर एक नई ऊर्जा मिलती है। देश और समाज के लिए कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म पुरस्कार प्राप्त प्रतिभाओं, आदिवासी समाज के प्रतिभाशाली लोगों, पारंपरिक वाद्य यंत्रों, मोटा अनाज (मिलेट) की खासियत और इसके लिए काम करने वाली प्रतिभाओं और भविष्य की संभावनों पर विस्तार से जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि मोटा अनाज सेहत के लिए किस तरह फायदेमंद है। प्रधानमंत्री ने न्यू इंडिया के तहत देश में हो रहे विकास कार्यों को शेयर किया।
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हम भारतीयों को इस बात का गर्व है कि हमारा देश लोकतंत्र की जननी भी है। लोकतंत्र हमारी रगों में हैं, हमारी संस्कृति में है। सदियों से यह हमारे कामकाज का भी एक अभिन्न हिस्सा रहा है। स्वभाव से हम एक लोकतांत्रिक समाज हैं। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनने से कार्यकर्ताओं को एक ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।
कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ने कई मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की है। देश में हो रहे विकास कार्यों और 74वें गणतंत्र पर प्रधानमंत्री ने अपनी बात कही। इस मौके पर अशोक सोनी, अश्वनी गुप्ता, सुनील सोनी, शिव गुप्ता, राकेश, राकेश सोनी, सतीश जायसवाल, अब्दुल जब्बार, राहुल यादव, द्वारिका साहू,दिलीप जायसवाल,चन्नी सोनी आदि लोग उपस्थित रहे ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.