पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र के राजमार्ग पर स्थित ढाबा पर खुलेआम देशी शराब बेंचने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी कीमत 100 रुपया हैं। आबकारी अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर ढाबा मालिक को चेतावनी देने के साथ ही चालान किया गया है। मौके पर सरकारी शराब की शीशी मिली। जिसे पास के शराब की दुकान से लाया गया था। हमारी नीति हैं ज्यादा शराब की बिक्री हो। जिसको पीना है वह लाइसेंसी दुकान से ही खरीद कर सेवन करें। लोकल स्तर पर बना और गैर प्रांत का शराब नही बिकने दिया जाएगा।
प्रदेश के साथ ही जिले में भले ही वर्ष 2022 -23 की आबकारी नीति में देसी मदिरा के अधिकतम फुटकर विक्रय मूल्यों को तय किया गया है। यूपी मेड लिकर UPML के 200 ML की बोतल 80 रुपये में बिकेगी। 36 प्रतिशत तीव्रता वाले देसी मसाला 200 ML पव्वा का दाम 65 रुपये और 25 प्रतिशत तीव्रता वाले 200 ML का मूल्य 50 रुपये तय किया गया हैं। ढाबा पर खुलेआम एक शीशी शराब की कीमत 100 रुपया हैं।
100 रुपया देने जितनी चाहे उतनी शराब
ढाबा की व्यवस्था सम्हाल रहे युवक राकेश ने बताया कि यहां इसका 100 रुपया देना होगा। जितना चाहेंगे आपको बोतल मिल जायेगी। दुकान के स्टाफ ने भी हां में हां मिलाया। कहा कि हम सब भी लेना चाहे तो 100 रुपया ही देना होगा।
चेतावनी देने के साथ ही किया चालान
वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर आबकारी विभाग के अधिकारी राकेश कुमार अग्रवाल ने क्षेत्रीय इंस्पेक्टर को जांच का जिम्मा सौंपा। जिसमें खुलासा हुआ कि देशी शराब की दुकान से शराब लाकर बेंची जा रही थी। जिस पर चेतावनी देने के साथ ही चालान किया गया है। विभाग की मंशा हैं कि लोग शराब का सेवन करें। लेकिन नकली और गैर प्रांत का प्रयोग न करें। जिसको पीना हैं वह खुद जाकर दुकान से खरीद कर लाये।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.