पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमिर्जापुर के कछवां थाना पुलिस, एसओजी व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम ने बिहार ले जाए जा रहे 16 लाख की शराब बरामद किया है। यह खुलासा एसपी सिटी संजय कुमार ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान किया । हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब को डीसीएम में लादा गया था। 200 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
हरियाणा के निवासी है दोनों आरोपी
सूत्रों से मिली जानकारी पर कछवां थाना प्रभारी रामस्वरूप वर्मा, निरीक्षक सत्येन्द्र यादव प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट व आबकारी निरीक्षक कुंवर विशाल भारती क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इस दौरान सूचना मिली कि कटका यादव ढ़ाबा के पास एक डीसीएम खड़ी है। जिसमें से शराब की तीक्ष्ण गंध आ रही है। आबकारी व पुलिस विभाग की टीम ने डीसीएम सवार 2 व्यक्तियों को पकड़ा । पूछताछ में अपना नाम पता हरियाणा प्रांत के जिला झज्जर थाना बहादुरगढ़ निवासी सतपाल बताया। जबकि दूसरे ने हिसार जिले बहादुरगढ़ थाना सेक्टर 11 का निवासी बादशाह बताया।
बिक्री होने पर मिली रकम आपस में थे बांटते
हरियाणा से शराब की 200 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब मिली जो कि हरियाणा में बनी थी। जिसे बेचने की अनुमति भी सिर्फ हरियाणा में थी। शराब लादकर बिहार प्रान्त बेचने ले जाते है। जहां बिक्री के बाद पैसे को आपस में बांट लेते है । शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया।
तस्करों को पकड़ने वाली टीम
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में कछवां थाना प्रभारी रामस्वरूप वर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक बजरंगबली चौबे, हेड कांस्टेबल श्यामशेर यादव, कांस्टेबल धीरज कुमार, कुलदीप पाल आबकारी टीम के निरीक्षक कुंवर विशाल भारती, आरक्षी मुनेश कुमार तिवारी, राज बहादुर, दिनेश कुमार मिश्रा तथा एसओजी सर्विलांस टीम के प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, लालजी यादव, बृजेश सिंह, मनीष सिंह,नितिल कुमार सिंह स्वाट टीम प्रभारी राजेश जी चौबे हेड कांस्टेबल विवेक दूबे, राजेश यादव, बृजकिशोर शर्मा, राजसिंह राणा, वीरेन्द्र सरोज एवं कांस्टेबल संदीप राय शामिल थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.