पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

अकोढ़ी में वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर कब्जा:30 बीघा जमीन पर किया गया अतिक्रमण बुलडोजर से गिरवाया गया

मिर्जापुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मिर्जापुर में वन विभाग की मजीन पर कराए गए कब्जे को प्रशासन ने ध्वस्त कराया।

मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव में वन विभाग की करीब 32 बीघा जमीन पर किए गए कब्जे पर बने कमरे को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। इस मौके पर वन विभाग और पुलिस के लोग मौजूद रहे। कब्जा धारकों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है। इसमें फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में सेवानिवृत कानूनगो को भी जेल भेजा जा चुका है।

सरकारी जमीन पर कब्जा की शिकायत गांव के ही युवक ने जिलाधिकारी से की थी। इस पर कब्जा धारकों ने उसे गैपुरा बाजार से लौटते समय बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला कर पिटाई की थी। तहरीर मिलने के बाद सक्रिय पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था। जिला प्रशासन से की गई शिकायत की जांच आरंभ हुई, जिसमें आरोप सही पाया गया।

मिर्जापुर में वन विभाग की मजीन पर कराए गए कब्जे को प्रशासन ने ध्वस्त कराया।
मिर्जापुर में वन विभाग की मजीन पर कराए गए कब्जे को प्रशासन ने ध्वस्त कराया।

जमीन की करोड़ों में है कीमत
इसपर पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वन विभाग के करीब 30 बीघा जमीन जिसकी कीमत करोड़ों में है। जिस पर कब्जा बनाए रखने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कराया गया । जिसमें मदद करने वाले वाराणसी के सेवानिवृत्त हो चुके कानूनगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आज गुरुवार को वन विभाग के जमीन पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने कब्जा कर बनवाए गए कमरे को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया।

मिर्जापुर में वन विभाग की मजीन पर कराए गए कब्जे को प्रशासन ने ध्वस्त कराया।
मिर्जापुर में वन विभाग की मजीन पर कराए गए कब्जे को प्रशासन ने ध्वस्त कराया।
खबरें और भी हैं...