पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमिर्जापुर नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाये रखने के लिए दस्तक अभियान की टीम को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टीम नगर के विभिन्न वार्डो में डोर टू डोर जाकर अभियान की जानकारी देगी। तीन चरणों में होने वाले कार्यक्रम में पहले प्रार्थना बाद में पेनाल्टी का प्रविधान किया गया है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल,नमामि गंगे अमरेंद्र वर्मा, अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने हरी झण्डी दिखाकर स्वच्छता टीम को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। उन्होंने आम जनता से नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की मुहिम में भागीदारी का आह्वान किया। बताया कि यह अभियान 31 मार्च तक चलाया जायेगा। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में आमजन मानस की सहभागिता के लिए लोगो को जागरूक किया जायेगा। इसके बाद डोर टू डोर अभियान में सहयोग न करने वालें, बल्क वेस्ट जेनरेटर एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चालान किया जायेगा।
ट्रिपल पी योजना इसका आरंभ
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि ट्रिपल पी योजना के साथ यह अभियान आरम्भ किया गया है । पहला चरण प्रार्थना का होगा। जो 15 फरवरी तक चलेगा। जिसमें लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाकर आमजन मानस को दुर्गंध मुक्त वातावरण, संक्रामक रोगों से बचाव एवं स्वच्छ गली,स्वच्छ मोहल्ला सहित बेहतर जीवन स्तर के बारे में अवगत कराया जायेगा। द्वितीय चरण सहभागिता का 16 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा। तृतीय चरण में जुर्माना 4 से 31 मार्च तक चलेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.