पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मिर्जापुर में दस्तक डोर-टू-डोर अभियान का आगाज:नगर को गुड-टू-ग्रेट बनाने को किया जाएगा जागरूक, गंदगी फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

मिर्जापुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद जिले में भी दस्तक डोर-टू-डोर अभियान चलाया जा रहा है। ईओ अंगद गुप्ता ने नगर के विभिन्न वार्डों के सफाई निरीक्षकों एवं नायकों को निर्देशित किया है। यह अभियान 31 मार्च तक चलाया जायेगा। इसमें लोगों को जागरूकता, सहभागिता और जुर्माना का प्राविधान हैं।

अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने बताया कि ट्रिपल पी योजना के साथ यह अभियान आरम्भ किया गया है । पहला चरण प्रार्थना का होगा, जो 15 फरवरी तक चलेगा। जिसमें लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम, व्यापक आई. ई. सी. गतिविधियां चलाकर आमजन मानस को दुर्गंध मुक्त वातावरण,जीवीपि मुक्त नगर,संक्रामक रोगों से बचाव एवं स्वच्छ गली,स्वच्छ मोहल्ला सहित बेहतर जीवन स्तर के बारे में अवगत कराया जायेगा।

16 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा अभियान

द्वितीय चरण सहभागिता persude 16 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में आमजन मानस की सहभागिता के लिए लोगो को जागरूक किया जायेगा। इसके बाद तृतीय चरण में जुर्माना Penalty 4 से 31 मार्च तक चलेगा। डोर-टू-डोर अभियान में सहयोग न करने वालें,बल्क वेस्ट जेनरेटर एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चालान करने की मुहिम चलाई जाएगी। इस मौके पर ईओ ने कहा की शासन द्वारा नगरों को गुड-टू-ग्रेट बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

तीन चरणों में चलने वाले इस अभियान में लोगो को जागरूक करने के साथ,अभियान में सहयोग न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस अभियान के पहले भी लोगों को सूखा एवं गीला कूड़ा के लिए वार्डों में जागरूकता किया गया था। नगरीय निकायों में स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के लिए कई अभियान चलाया गया। जनवरी माह में स्वच्छ विरासत, सिंगल यूज प्लास्टिक बैन,स्वच्छ माघ मेला सहित कई अभियान चलाए गए। स्वच्छ ढाबा अभियान अभी भी गतिमान है।

खबरें और भी हैं...