पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र में स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में कार्यरत सहायक लिपिक विजय शंकर को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी टीम ने गिरफ्तार किया। आरोप हैं कि सह अभियुक्तों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की नियत से फर्जी हस्ताक्षर, फर्जी मोहर के व कूटरचित अभिलेख तैयार करके सरकारी खजाने से 28 लाख व्यक्तिगत लाभ में लिया गया।
शिकायत पर जांच करने पहुंची आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी की टीम को सफलता मिली । श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक हरिमोहन सिंह ने स्थानीय थाना पर प्रथम सूचना रिपोर्ट वर्ष 2018 में इस बात का अंकित कराया था कि श्री चंद्रभूषण उपाध्याय के द्वारा स्वयं को प्रबंधक मानते हुए वर्ष 2013 से वर्ष 2016 के मध्य फर्जी मोहर, हस्ताक्षर एवं सदस्यों की फर्जी सूची धोखाधड़ी से अन्य अभियुक्तों से मिलीभगत करके विद्यालय की लगभग 28 लाख रुपया का लाभ व्यक्तिगत हित मे लिया गया है।
ईओडब्लू टीम ने किया गिरफ्तार
इससे संस्था को क्षति पहुँचाई गई है। वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश शासन ने प्रकरण की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी को सुपुर्द किया था। प्रकरण की जांच में आरोपो की पुष्टि होने पर एक आरोपी को मंगलवार को विद्यालय से दोपहर में ईओडब्लू टीम ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी का अभियान पुलिस महानिदेशक ईओडब्ल्यू लखनऊ आर.के. विश्वकर्मा और पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू डी प्रदीप कुमार के द्वारा निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, निरीक्षक विध्यवासिनी मणि त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी रामाश्रय सिंह और आरक्षी सरफराज अंसारी की एक टीम का गठन किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त की संलिप्तता संबंधित धारा व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अपराध में पाया गया । गिरफ्तार युवक को भ्रष्टाचार न्यायालय वाराणसी में पेश कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं टीम ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.