पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मिर्जापुर में गरबा एक्सप्रेस समेत 2 ट्रेनों का ठहराव:विंध्याचल में रुकेगी अजीमाबाद एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

मिर्जापुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री व जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने बताया कि गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस (12937/38) व अहमदाबाद–पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस (12947/48) का ठहराव जनपद में होगा। इन ट्रेनों के मिर्जापुर जनपद में ठहराव होने से लोगों को वाराणसी अथवा प्रयागराज जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का ठहराव मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर होगा। अहमदाबाद–पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस, 12947/48 (सप्ताह में दो बार) का विंध्याचल में ठहराव होगा।

केंद्रीय मंत्री पटेल का कहना है कि आसपास के जिलों के तमाम लोग गुजरात में रहकर जीवन यापन करते हैं। अब तक लोगों को आने जाने के लिए प्रयागराज, वाराणसी अथवा मुगलसराय जाना पड़ता था। इससे लोगों को समय के साथ-साथ किराया भी ज्यादा खर्च करना पड़ता था। लेकिन अब इन दोनों ट्रेनों के जनपद में ठहराव होने से नागरिकों को राहत मिलेगी।साथ ही जनपद के कारोबारियों व व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सुविधा होगी। लोगों की आवाजाही से जनपद के पर्यटन उद्योग में भी वृद्धि होगी।

लखनऊ के लिए ट्रेन चलाने की मांग

धर्म नगरी काशी और प्रयागराज के मध्य बसे जिले से प्रदेश की राजधानी के लिए महज त्रिवेणी एक्सप्रेस रात में करीब 11 बजे हैं। मुगलसराय-लखनऊ-बरेली पैसेंजर वर्षों पूर्व बंद कर दिया गया। विंध्याचल से इंटर सिटी ट्रेन चलाया गया, कुछ माह बाद उसे भी बंद कर दिया गया। लखनऊ के लिए ट्रेन की मांग के बावजूद अभी भी सन्नाटा पसरा हैं। मनोज कुमार ने लखनऊ की ट्रेन न होना दुर्भाग्य पूर्ण बताया।

खबरें और भी हैं...