पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मिर्जापुर में अवैध मिट्टी खनन पर कार्रवाई:एक जेसीबी व 4 ट्रैक्टर ट्रॉली हुई सीज; खनन विभाग ने वाहनों को पुलिस को सौंपा

मिर्जापुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अदलहाट थाना इलाके के विश्वेसरपुर माफी गांव में अवैध मिट्टी खनन की शिकायत डीएम दिव्या मित्तल से किया गया। इस पर उन्होंने अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल को टीम गठित कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।

राजस्व व खनन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर जा धमकी। अवैध रूप से मिट्टी खनन एवं ढुलाई में लगे एक जेसीबी, चार ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर सोमवार की शाम पुलिस को सौंपा गया।

गठित की गई टीम मौके पर पहुंची
क्षेत्र में कई ईंट भट्ठा संचालित हैं। अब तक मनमानी ढंग से कार्य करने वाले दबंग कायदे कानून को धक्का देने में कोई कोर कसर नहीं रख रहे हैं। मिट्टी खनन पर रोक के बावजूद स्थानीय पुलिस की मिली भगत से खनन की शिकायत जिलाधिकारी को मिली। इस पर गठित टीम ने पुलिस को बिना सूचना दिये खुद ही मौके पर धमक गई।

दोषी मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
टीम के कई सरकारी वाहन पहुंचते ही भगदड़ मच गया। वाहन चालक सीट छोड़कर फरार हो गए। निरीक्षण के दौरान मौके से 1 जेसीबी व 4 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया। जिसे थाना अदलहाट को सुपुर्द करते हुए सम्बंधित के विरुद्ध नियमानुसार सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि कहीं भी अवैध खनन की शिक़ायत प्राप्त होती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाना तय है। नियम कानून तोड़ने वालों को माफ नहीं किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...