पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंउत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट टीम में बतौर ऑलराउंडर सिटी ब्लाक के मसारी गुरुसंडी गांव निवासी बालमुकुंद चतुर्वेदी का चयन किया गया है। जो नागेश ट्रॉफी राष्ट्रीय टी 20 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट मैं प्रतिभाग करेंगे। भारत के विभिन्न प्रांतों से 28 टीमें इसमें प्रतिभाग करेगी। यह टूर्नामेंट 31 जनवरी से 10 मार्च 2023 तक 7 राज्यों में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में कुल 6 ग्रुप बनाए गए
इस टूर्नामेंट में कुल 6 ग्रुप बनाए गए हैं । क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा श्रीमती गरिमा चौधरी द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश टीम को बी ग्रुप में रखा गया है। उत्तर प्रदेश अपना लीग मैच 6 फरवरी 2023 से बेलगावी कर्नाटक में प्रारंभ करेगी। सलेक्शन टीम के अध्यक्ष डॉ0 सौरव राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 14 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। टीम 1और 2 फरवरी 2023 को आगरा में आयोजित कैंप में हिस्सा लेगी। वहीं से बेलगावी कर्नाटक के लिए रवाना हो जाएगी।
बालमुकुंद का बतौर ऑलराउंडर किया गया चयन
उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान दिनेश कुमार व उप कप्तान अंकुर कुमार को बनाया गया है। युवा खिलाड़ी बालमुकुंद चतुर्वेदी ने बताया कि उनका चयन बतौर ऑलराउंडर किया गया है। वह करीब 20 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। यह टूर्नामेंट क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया CABI के द्वारा आयोजित किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.