पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंभारत की कम्नियुस्ट पार्टी मार्क्सवादी के बैनर तले लालसलाम के सैकड़ों सिपाही नारेबाजी करते हुए इकट्ठा हो गए। राजापुर ढेकवाह के घने जंगल मे मंत्रणा के बाद लड़ाई की रणनीति तैयार की गयी। आपसी सहमति से विभिन्न मांगों का प्रस्ताव भी तैयार हुआ। जनपद में धारा 144 लागू है।
भीड़ इकट्ठा होने की अनुमति नही है। सुनियोजित समय के अनुसार लाल झंडे के साथ कई टोलियों में महिला पुरुष पहुंच गये। राजापुर ढेकवाह के घनघोर जंगल में लालसलाम आदि नारेबाजी करते हुए सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गयी। हालाकि अंधिकारियों को कानोकान इसकी खबर नहीं थी।
वनाधिकार कानून लागू करने की मांग
झरीनगरी नाला किनारे पत्थर की चट्टानों पर कुछ पदाधिकारी तो कुछ कार्यकर्ता व महिलाओं ने एकजुट होकर वनाधिकार कानून लागू करने की मांग को रखा। जंगल की जमीन पर सामंतवादी भूमाफिया व बाबाओं का कब्जा है। उपजाऊ जमीन से अनाधिकार कब्जा हटाया जाय तथा भूमिहीनों में बांट दिया जाय। जॉबकार्ड पर दिहाड़ी मजदूरों को मजदूरी समय से दिया जाय। वर्ष में दो सौ कार्यदिवस काम व 6 सौ रुपये प्रतिदिन मजदूरी का प्रस्ताव रखा गया।
मुकदमे लिए जाएं वापस
मुख्य मुद्दा रहा कि गरीबों को जंगल की जमीन से न उजाड़ा जाय। वनवासियों के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस लिए जायँ। गांव में सुविधाओं को लेकर मांग रखने की सहमति बनी कि सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय। सभी राशनकार्ड लाभार्थियों को प्रति माह दस किलो राशन दिया जाय। इस अवसर पर जिला मंत्री सीपीआईएम राजनाथ यादव, सुरेश प्रसाद, शिवकुमार, चिन्ता देवी, रामकुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष खेमस सियाराम, मंजू देवी, अरविन्द सिंह, समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.