पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमिर्जापुर के मड़िहान स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल जांच के लिए एटीएम स्थापित किया गया है। नक्सल प्रभावित पिछड़े तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों को गंभीर बीमारियों को लेकर जांच और रिपोर्ट के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। गरीब जनता का शोषण बन्द होगा।
बेहतर जांच और रिपोर्ट अब एटीएम हेल्थ मशीन एक मिनट में 70 तरह की जांच करके दे देगा। अब सही रिपोर्ट के लिए गरीबों को भटकना नहीं होगा। हेल्थ एटीएम मशीन से जांच आरम्भ होने पर डेढ़ लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा।
लोगों का पैसा व समय बचेगा
गंभीर बीमारी होने पर ग्रामीणों को जल्द लाभ और इलाज के लिए जिला अस्पताल अथवा प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता था। इससे पैसा और समय दोनों बर्बाद होता था। मड़िहान स्वास्थ्य केंद्र पर ही जांच की सुविधा मिलने से पैसा और समय दोनों की बचत होगी।
विधायक रामशंकर सिंह पटेल ने कहा कि बॉडी चेकअप में ईसीजी से लेकर लिपिड प्रोफाइल, ऑक्सीजन सेचुएशन, ब्लड शुगर आदि की रिपोर्ट अब तत्काल मिल सकेगा। एटीएम हेल्थ मशीन की उपलब्धता से स्वास्थ्य टीम को राहत मिलेगी। स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ने से मरीजों, तीमारदारों को अन्यत्र जाने अथवा रेफर होने का झंझट नहीं रहेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मड़िहान के अलावा राजगढ़ व अहरौरा में भी मशीन उपलब्ध हो गई है। स्वास्थ्य टीम की मांग पर विधायक ने पटेहरा को भी जल्द एटीएम हेल्थ मशीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ. एके राय, अधीक्षक डॉ. महेंद्र सिंह चौधरी, डॉ. आरएस वर्मा, डॉ. अश्विनी सहाय, डॉ. एसपी गुप्ता, उदयभान, राजेश पटेल, अनंत पाण्डेय, रामविलास, शुशील, कपिल, श्रीराम, सावित्री सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.