पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंचुनार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता के लिये बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 18 व 19 मई को कार्यक्रम कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अंतर्गत स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
बच्चों के मध्य क्विज, निबंध, पोस्टर, पेंटिग आदि प्रतियोगिता का आयोजन
समस्त छात्र छात्रों एवं उनके अभिभावकों द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धित जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु दिशा निर्देश दिया गया था। आदेश के तहत प्राथमिक विद्यालय ग्राम सीखड़ सेकेंड के छात्र छात्राओं द्वारा गांव में प्रभात फेरी निकाली गयी एवं विद्यालय में प्रार्थना के पश्चात सड़क सुरक्षा पर प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह द्वारा शपथ दिलाई गयी तथा बच्चों के मध्य क्विज, निबंध, पोस्टर, पेंटिग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सहायक अध्यापक अमिस द्वारा बच्चों को बताया गया कि हमें सदैव यातायात नियमों का पालन करना चाहिये एवं दूसरों को भी यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक एवं प्रेरित करना चाहिये।
ट्रैफिक सिग्नल और सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताया
सड़क सुरक्षा जागरूकता से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है इसमें सभी से सहयोग की अपेक्षा की गयी बच्चों को यह भी बताया गया कि सड़क पार करते समय दौड़े नहीं रुको, देखो फिर सड़क पार करें। बच्चों को ट्रैफिक सिग्नल के बारे मे समझाते हुये सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में सहायक अध्यापिका चन्दा यादव, प्रगती सिंह सहित कुछ बच्चो के अभिभावक उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.