पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

रोहटा में घूम रहे 3 नकाबपोश बदमाश:1 सप्ताह से लोग कर रहे शिकायत, ग्रामीण बोले-पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

सरधना8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रोहटा में बाइक सवार 3 बदमाश हथियार लेकर एक गांव में घूम रहे हैं। वे अक्सर फायरिंग कर लोगों में दहशत फैलाते हैं। 1 सप्ताह से वे लगातार देखे जा रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

ग्रामीणों के अनुसार बाइक सवार 3 बदमाश पिछले 1 सप्ताह से गांव में सरेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं। इससे ग्रामीण खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

कई बार कर चुके हैं फायरिंग

ग्रामीणों के अनुसार बदमाश कई बार फायरिंग भी कर चुके हैं। वे नकाब लगाकर घूमते हैं। उनका मकसद आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना है। उनकी हरकतें कैमरे में भी कैद हो चुकी हैं। शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे ग्रामीणों में रोष है।

बुधवार की रात भी दिखे

ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की रात में भी बदमाश दिखे थे। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची बदमाश भाग चुके थे। लोगों ने बताया कि पिछले 15 दिन से थाना बिना इंचार्ज के हो गया है। इससे पुलिस भी लापरवाह बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार बदमाश कहां से आते हैं, उनका मकसद क्या है, इसके बारे में कोई कुछ नहीं जानता है। पुलिस को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।