पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

CCSU 23 सितंबर से डाउनलोड होंगे ऑफर लेटर:मेरठ विवि में स्नातक में प्रवेश के लिए पंजीयन का आज अंतिम मौका

मेरठ8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

CCSU कैंपस और कॉलेजों में UG कोर्सों में 23 सितंबर से ऑफरलेटर डाउनलोड होंगे। 22 सितंबर को रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका है। जो छात्र-छात्रा UG में एडमिशन के लिए पंजीयन नहीं करा पाए हैं, वो आज विवि की बेवसाइट पर जाकर पंजीयन करा लें। विवि उन्हें दोबारा पंजीयन का मौका नहीं देगा। केवल वही छात्र प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होंगे जिन्होंने विवि की बेवसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र 23 सितंबर से अपना ऑफरलेटर डाउनलोड कर संबंधित कॉलेज में जमा करके प्रवेश ले सकते हैं।

59, 210 सीटों पर हुए प्रवेश
सीसीएसयू से 6 जिलों के जो कॉलेज जुड़े हैं। उसमें स्नातक की 30 कोर्सों में लगभग 1 लाख 50 हजार सीटे हैं। इसमें से अब तक 59210 सीटों पर एडमिशन हो चुके हैं। जो छात्र पहले प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से रह गए थे, उनकी मांग पर सीसीएसयू ने दोबारा छात्रों को रजिस्ट्रेशन का मौका दिया था। पहले 18 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन होने थे, इसके बाद इसे बढ़ाकर 22 सितंबर कर दिया गया था।

23 सितंबर से करें ऑफरलेटर डाउनलोड
सीसीएसयू के एडमिशन कोर्डिनेटर प्रो. भूपेंद्र सिंह के अनुसार 23 सितंबर से छात्र-छात्राएं अपनी लॉगइन आईडी से खाली ऑफरलेटर डाउनलोड करेंगे। जिन कॉलेजों में सीटें खाली हैं, वहां पर जमा कर दें। ऑफरलेटर एक से अधिक कॉलेजों में जमा किए जा सकते हैं। कॉलेजों सीटों के आधार पर मेरिट बनाकर एडमिशन देंगे। रजिस्ट्रेशन सीसीएसयू की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर किए जा सकते हैं, जिन छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, वे कहीं भी एडमिशन नहीं ले पाएंगे।

30 सितंबर से शुरू होगी BED काउंसलिंग
30 सितंबर से कॉलेजों में बीएड की काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। प्रदेशभर के बीएड कॉलेजों में सत्र 2022-2024 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू होगी। शासन ने रुहेलखंड विवि के बीएड काउंसिलिंग के कार्यक्रम पर मुहर लगा दी है। पहला चरण 30 सितंबर से 31 अक्तूबर तक चलेगा। सत्र की शुरुआत 10 अक्तूबर से होगी। रिक्त सीटों पर पूल काउंसिलिंग 7 नवंबर से 15 नवंबर तक होगी। इसके बाद भी रिक्त सीटों पर कॉलेजों द्वारा मेरिट बनाकर प्रवेश 21 नवंबर से 25 नंवबर तक होंगे।

CCSU ने जारी किया BDS चुनौती मूल्यांकन रिजल्ट
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विवि ने बुधवार को BDS का चुनौती मूल्यांकन का रिजल्ट जारी कर दिया है। CCSU से संबंद्धित सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राएं BDS का चुनौती मूल्यांकन का परिणाम विवि की बेवसाइट पर देख सकते हैं।

कॉलेजों से मांगी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची
CCSU ने अपने से संबंद्ध सभी यूजी, पीजी कॉलेजों से उनके शिक्षकों की वरिष्ठता सूची मांगी है। विवि प्रशासन की ओर से सभी 6 जिलों के कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर सूची देने को कहा है। 3 दिन में प्रिंसिपल को यह लिस्ट विवि को देना होगा।