पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंवृहद रोजगार मेले में 3265 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिनमें 965 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार पाकर युवाओं के चेहरे खुशी से खिल गये। रोजगार मेले मे विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं को प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल (व्यवसायिक शिक्षा एवमं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार) द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
IIMT यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ कार्यक्रम
IIMT यूनिवर्सिटी गंगानगर, मेरठ में तकनीकी रिक्ति तथा तकनीकी रिक्ति हेतु वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। सेवायोजन निदेशक हरिकेश चैरसिया, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डा मयंक अग्रवाल मौजूद रहे। रोजगार मेले में गुरुवार को 3265 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 50 कंपनियों ने अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिये। चयन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद 965 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया।
आज तकनीकि शिक्षा में आगे बढ़ रहे छात्र
रोजगार मेला के समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सर्वप्रथम बच्चों से उनको मिले रोजगार के बारे में जानकारी प्राप्त की। एक शिक्षक की भूमिका में नजर आये मंत्री ने पैकेज को लेकर भी सवाल पूछे।
उन्होंने कहा की आज कम्पटीशन का दौर है, इसलिये आगे बढ़ने के लिये अपनी योग्यता का निरंतर विकास करना आवश्यक है। युवा टेक्निकल एजुकेशन हासिल कर आगे बढ़ें। इस मौके पर सेवायोजन निदेशक हरिकेश चैरसिया, उप निदेशक पीके पुंडीर, सुशील कुमार, आईआईएम चेयरमैन सुमनेश अग्रवाल, एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, नीरज शर्मा, डाॅ संदीप कुमार, अमित बंसल, डाॅ संजीव अग्रवाल, एकता शर्मा, रचना चैधरी, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, आलोक सिसौदिया व अन्य रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.