पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बारिश में भी धरने पर डटा त्यागी- ब्राहमण समाज:मेरठ कमिश्नरी पर श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु के समर्थन में 29 दिन से चल रहा है धरना

मेरठ8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मेरठ में कमिश्नरी पार्क में धरना में शामिल त्यागी और ब्राहमण समाज के लोग - Money Bhaskar
मेरठ में कमिश्नरी पार्क में धरना में शामिल त्यागी और ब्राहमण समाज के लोग

मेरठ के चौधरी चरण सिंह पार्क में त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज मोर्चा का धरना बारिश में भी चल रहा है। बृहस्पतिवार को धरने का 29 वा दिन है। पिछले चार दिन से बारिश हो रही है। लेकिन उसके बाद भी त्यागी और ब्राहमण समाज 24 घंटे लगातार धरना दे रहा है। त्यागी समाज के लोगों का कहना है कि लड़ाई सरकार से है। जब तक मांग पूरी नहीं होती तो तब तक धरना समाप्त का कोई मतलब नहीं होता।

सरकार को सबक सिखाकर रहेंगे

नोएडा में महिला से अभद्रता प्रकरण में जेल भेजे गये श्रीकांत त्यागी पर पुलिस ने गैंगस्टर लगाई। दुकानों का बुलडोजर से गिरा दिया। श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी को अवैध तरह से हिरासत में रखकर प्रताड़ित किया। वहीं अनु त्यागी के रिश्तेदारों के साथ भी पुलिस ने गलत व्यवहार किया।

योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते त्यागी समाज के लोग
योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते त्यागी समाज के लोग

त्यागी समाज के नेता मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में त्यागी और ब्राहमण समाज 25 अगस्त से धरना दे रहा है। जहां मांगेराम त्यागी का कहना है कि सरकार को सबक सिखाकर रहेंगे। सरकार 2 माह निकाय चुनाव में ही इसका परिणाम भुगतने को तैयार रहे।

भारी पड़ेगा यह आांदोलन

धरने को संबोधित करते हुए कुलदीप त्यागी और देव त्यागी ने कहा कि यह आंदोलन सरकार को भारी पड़ेगा। त्यागी और ब्राहमण समाज इतना कमजोर नहीं है। जितना सरकार समझ रही है। हमारी बेटी अनु के साथ जो व्यवहार हुआ है इसका बदला जरूर लिया जाएगा। बारिश में भी त्यागी समाज अपने हक की मांग के लिए लड़ाई लड़ रहा है। प्रदीप त्यागी, अमित त्यागी, राजेश त्यागी, हिमांशु त्यागी, मनोज त्यागी, महेंद्र त्यागी, अमित त्यागी, केपी त्यागी और अन्य रहे।