पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमेरठ के बड़े कारोबारी व इंटीरियर डिजाइनर अमित बंसल के सुसाइड के बाद नोएडा के जेपी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही पत्नी पिंकी ने भी रविवार को दम तोड़ दिया। 6 दिन में 2 हंसती-खेलती जिंदगियां चली गईं। उधर, कारोबारी का पिता बहू पर कातिलाना हमले के आरोप में जेल चला गया। ऐसे में मृतक दंपति की 8 महीने की मासूम अनन्या यतीम हो गई।
4 अक्टूबर को कारोबारी ने किया था सुसाइड
शास्त्रीनगर सेक्टर-1 में अमित बंसल (31) ने 4 अक्टूबर को पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। कुछ देर बाद इसी कमरे में पत्नी पिंकी(28) भी खून से लथपथ बेसुध हालत में मिली थी। पिंकी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। पुलिस के मुताबिक, इस दौरान अमित के पिता रामकिशन बंसल ने पुत्रवधू पिंकी को पहले लात-घूसों से पीटा और फिर कटर से उसकी गर्दन रेत दी। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच में पुलिस का शक सुसर रामकिशन पर गया। 8 अक्टूबर को पुत्रवधू पर कातिलाना हमले में ससुर रामकिशन को गिरफ्तार कर लिया।
बेटे के सुसाइड से तनाव में था पिता, बहू पर किया कातिलाना हमला
पुलिस के अनुसार, अमित बंसल की पत्नी पिंकी से तीन महीने से कलह चल रही थी। पुलिस के मुताबिक, जेल जाने से पहले अमित के पिता रामकिशन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अक्सर अमित इस वजह से तनाव में रहता था।
पूछताछ में ससुर रामकिशन ने बताया था कि मेरा इकलौता बेटा था। पिंकी के कारण झगड़े में बेटे ने आत्महत्या कर ली। अगर इस पिंकी को मैं न मारता तो इसे जिंदा छोड़कर क्या करता।
जबरन कराई गई थी अमित की शादी
पुलिस की जांच में सामने आया है कि कारोबारी अमित बंसल फरवरी 2018 में लव मैरिज करना चाहता था, लेकिन उसके पिता रामकिशन ने जबरन गाजियाबाद निवासी पिंकी से शादी करा दी। पिंकी खुद ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई किए हुए थी। कुछ माह पहले ही अमित बंसल अपनी पत्नी पिंकी और छोटी बेटी के साथ आस्ट्रेलिया घूमकर आया था।
परिवार में बच्ची की दादी ही बची हुई हैं। वहीं, जेल में बंद दादा रामकिशन का कहना है कि अब सारी संपत्ति अब मैं तीनों बेटियों को दूंगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.