पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमेरठ में नाथूराम गोडसे की 122वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने कहा कि- 'देश के हिंदुओं को अगर जीवित रहना है तो उन्हें गोडसे की विचारधारा पर चलना होगा। हमने संकल्प लिया है कि देश से गांधीवाद का सफाया कर देंगे, क्योंकि देश को गांधीवाद की जरूरत नहीं है'
राष्ट्रहित में गांधी की हत्या
हिंदू महासभा के कार्यालय में हवन पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने कहा कि- 'नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रहित में गांधी की हत्या की। हिंदू खुद को जीवित देखना चाहते हैं तो उन्हें गोडसे की विचारधारा पर चलना होगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और सीएम योगी वीर सावरकर और नाथूराम गोडसे को फॉलो कर रहे हैं।
मेरठ का नाम बदलने की मांग
हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार को खुला पत्र भेजकर उनसे मांग की है कि मेरठ का नाम बदलकर नाथूराम गोडसे नगर रखा जाए। नाथूराम गोडसे का मेरठ से लंबा नाता रहा है। वह 3 बार मेरठ आए थे।
संसद भवन से गांधी की प्रतिमा हटाएं
संगठन के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि जब तक पूरे देश से गांधीवाद का सफाया नहीं कर देंगे तब तक शांत नहीं बैठेंगे। उनका कहना है कि गांधीवाद से देश का भला नहीं हो सकता। उन्होंने मांग रखी कि संसद भवन में गांधी की जो प्रतिमा लगी है उसे हटाया जाए, वरना हमारे जैसा कोई व्यक्ति उस प्रतिमा को हटा देगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.