पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

नैय्यर क्लाथ हाउस में शार्ट सर्किट से आग लगी:रात में दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

मेरठएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
रात में घटना की जानकारी लेती पुलिस - Money Bhaskar
रात में घटना की जानकारी लेती पुलिस

लालकुर्ती स्थित नैय्यर क्लाथ हाउस में बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 11 बजे आग लग गई। आग की यह घटना सेकेंड फ्लोर पर घटी। आग की सूचना पर आसपास के व्यापारी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी फायर विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची फायर की 4 गाड़ियों ने करीब 55 मिनट की मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया।

शहर के बड़ा कपड़ा कारोबारी

रात में मौके पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ी
रात में मौके पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ी

लालकुर्ती मार्केट में मुख्य मार्केट पर नैय्यर क्लाथ हाउस की शॉप है। यहां नैय्यर की चार बड़ी शॉप हैं। यह शहर के बड़े कपड़ा कारोबारी है। क्लाथ हाउस के सामने बैंक्वेट हॉल है। रात में क्लाथ हाउस बंद था। अचानक धुआं उठने लगा। जिसके बाद चौकीदार ने आसपास के लोगों को बताया। मुख्य मार्केट में आग लगने के बाद अन्य दुकानदार भी पहुंच गये।

नुकसान की जांच की जा रही

आग लगने की सूचना पर चीफ फायर ऑफिसर संतोष राय भी मौके पर पहुंचे। उनका कहना है की आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। प्रथम दृष्टा शार्ट सर्किट से आग लगना बताया गया है। कितना नुकसान हुआ है इसकी जांच की जा रही है।