पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमऊ के अवर अभियंता संगठन कार्यालय में ऊर्जा मंत्री के दिशा निर्देशानुसार विद्युत विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से मीटर रीडर पद के लिए भर्ती के लिए मंगलवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में 54 लोगों ने भाग लिया था। जिसमें से 23 लोगों का चयन मीटर रीडर पद पर किया गया। इस दौरान जनपद में पहले से भी इस पद पर लोग कार्य कर रहे है।
इस कार्यक्रम में बिलिंग एजेंसी क्वेस कॉर्प के प्रतिनिधि सर्कल मैनेजर चंद्र प्रकाश तिवारी, डिवीजन सुपरवाइजर मनोज सिंह, विनय त्रिपाठी, राज नारायण सिंह, मुकेश शर्मा, व जनपद बलिया के प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा, इब्राहिम और आजमगढ़ के प्रतिनिधि बजरंग सिंह,द्वारा इन सभी लोगों को ट्रेनिंग तथा प्रशिक्षण दिया गया।
लगाया गया रोजगार मेला
इस रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के रुप में अधीक्षण अभियंता एसके सरोज व अधिशासी अभियंता प्रथम ए के मिश्रा,और अधिशासी अभियंता द्वितीय दिग्विजय सिंह तथा विद्युत परीक्षण खंड गुलाब के दिशा निर्देश पर लगभग 3 घंटे की ट्रेनिंग आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को दिया गया। उसी के साथ उन सभी लोगों का इंटरव्यू लिया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.