पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमऊ जिले में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को खुरहट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में चिकित्सकों द्वारा गोद लिए गए तीन मरीजों को नि:शुल्क दवा के साथ पुष्टाहार खाद्यान्न समाग्री वितरित किया गया। मरीजों को खान-पान और दवा के प्रयोग सम्बंधित विस्तृत जानकारियां दी गईं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. कमलेश गुप्ता ने बताया कि अब सरकारी अस्पतालों के जरिए नि:शुल्क इलाज के द्वारा क्षय रोग से मुक्ति पाई जा सकती है। टीबी रोग के प्रति जागरूक होने की जरूरत है, क्योंकि लोगों की सावधानी एवं सतर्कता से हमारा देश क्षय रोग मुक्त हो सकता है।
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों ने गोद लिए गए क्षय रोग ग्रसित विद्या यादव, खुश्बू कुमारी और पूनम सोनकर को दवा के साथ ही पुष्टाहार नि:शुल्क वितरित कर मरीजों के हौसले को बढ़ाया गया। इस अवसर पर डॉ. कमलेश गुप्ता, फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार भारती, क्षय रोग बरिष्ठ उपचार परिवेक्षक निर्भय सिंह, एल.ए. शशिभूषण कोठियाल आदि स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.