पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमुहम्दाबाद गोहना में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने रविवार को जांच के दौरान 66 अरहर की बोरियों को जब्त किया है। बोरियों में बैच नंबर व मैनुफैक्चरिंग डेट न होने पर उनके नमूने भी लिए हैं। इसके अलावा जनपद के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए कुल 11 नमूने संग्रहित किए गए हैं। इन सभी नमूनों को जांच के लिए लखनऊ की प्रयोगशाला को भेज दिया गया है।
मध्य प्रदेश से नदवासराय जा रहे ट्रक से हुई बरामद
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पंकज यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश के कटनी से अरहर की दाल लादकर नदवासराय जा रहे ट्रक को तमसा नदी के पास संदेह के आधार पर रोका गया। जांच के दौरान उसमें लदी 333 बोरियों में 66 पर बैच नंबर व मैनुफैक्चरिंग डेट अंकित नहीं थी। उन्होंने इसकी जानकारी सहायक आयुक्त एस के त्रिपाठी को दी। उनके निर्देश पर नियमानुसार सूचनाएं अंकित ना होने पर दाल का नमूना लिया गया। इसके साथ ही सभी 66 बोरियों को जब्त कर लिया गया। दाल की अनुमानित लागत लगभग 1 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है।
नेमदाढ़ से रिफाइंड व अमिला बाजार से सरसों के तेल के लिए गए नमूने
उधर, सहायक आयुक्त खाद्य एसके त्रिपाठी के नेतृत्व में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने रतनपुरा में खुला मीट मसाला, कटघरा शंकर से अरहर दाल, नेमदाढ़ से रिफाइंड, कमलसागर से सरसों का तेल, मऊ शहर से चना दाल,अमिला बाजार से सरसों का तेल, पहसा से अरहर दाल, प्रीमियम सुपर मार्केट सहादत्तपुरा से चना दाल आदि का नमूना लेकर जांच हेतु लखनऊ प्रयोगशाला को भेज दिया गया है।
दोषी पाए जाने पर दर्ज होगा मुकदमा
सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि जांच कौ दौरान मिलावट पाए जाने पर संबंधित कारोबारीके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधिक कार्यवाही की जाएगी। जांच टीम में दिनेश कुमार राय,रामानंद,पंकज कुमार,बिंदु पांडे,जय हिंद आदि रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.