पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

घोसी के बेकरी गोदाम में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग:लाखों का बिस्किट-नमकीन जलकर राख, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पाया काबू

घोसी, मऊएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

घोसी नगर के रामलीला मैदान स्थित बेकरी गोदाम में मंगलवार रात शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। गोदाम से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने मालिक और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बिस्किट, नमकीन और चॉकलेट सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया था।

श्रेया फूड्स के प्रॉपराइटर जितेंद्र ने बताया कि घोसी के मझवारा मोड़ स्थित रामलीला मैदान के पास उसका बेकरी का गोदाम है। रोज की तरह मंगलवार रात 10 बजे वह गोदाम बंद कर सोने घर चला गया। रात में 11 बजे शॉर्ट-सर्किट से गोदाम में आग लग गई। गोदाम से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने उसको सूचना दी। जब तक वह मौके पर पहुंचा तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।

प्रशासन से मुआवजे की मांग

सूचना पर मौके पर पहुंची घोसी कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। पीड़ित से आगजनी में करीब 10 लाख रुपये का नुकसान बताया है। उसने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।