पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमैनपुरी में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। जो कि अपनी बहन की सगाई तुड़वाने के लिए मंगेतर को अश्लील फोटो व वीडियो भेजने के साथ ही लड़की के बारे में आपत्तिजनक बातें कर रहा था। पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की। तो पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
फर्जी आईडी से आरोपी भेज रहा था फोटो
जिले के थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम मुकुट पुर निवासी हर्ष कुमार ने पुलिस को बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उसके अश्लील फोटो व वीडियो लोड कर रहा है। जिससे उसकी समाज मे सारी छवि धूमिल हो जाए। इतना ही नही वह उसकी मंगेतर के खिलाफ भी अश्लील बातें परोस रहा है ताकि किसी तरह उसकी शादी टूट जाए।
आरोपी बोला- बहन की शादी तुड़वाना था उद्देश्य
पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी । जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सबूत हाथ लगे। जिसके आधार पर पुलिस ने सुमित कुमार शाक्य निवासी फकीरेपुर थाना करहल को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हर्ष की मंगेतर आरोपी की दूर के रिश्ते की बहन लगती है। वह उसकी शादी तुड़वाने के उद्देश्य से यह सब कर रहा था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.