पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमैनपुरी के करहल क्षेत्र में किसानों की सैकड़ों बीघा फसल में बरसात का पानी रुकने से फसल सड़ने का खतरा मंडरा रहा है। किसानों ने अधिकारियों से एक नाला बनवाने की गुहार लगाई है। वहीं अधिकारी ने मौके पर लेखपाल को भेजकर मामले का संज्ञान लिया है।
मामला करहल तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहब्बत पुर का है। यहां के ग्राम नगला कदम, नगला बाबा, बहादुर पुर और पृथ्वी पुर के रहने वाले दर्जनों किसानों की हजारों बीघा धान की फसल जल भराव के कारण खराब हो रही है।
किसानों ने उप जिलाधिकारी से की शिकायत
किसानों ने बताया कि इस एरिया के खेतों में भरे पानी को निकालने के लिए एक नाला बनाया गया था। जिसके द्वारा जरूरत से जादा पानी को निकाला जाता था। कुछ सालों से गांव के ही दबंग ने नाले पर अतिक्रमण कर लिया है। जिसकी वजह से नाले से पानी बहना बंद हो गया है। किसानों ने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी अनिल कुमार कटियार से की है।
मामले में अधिकारी ने बताया कि लेखपाल को स्थित देखने के लिए भेजा गया है। साथ ही तहसीलदार को भी मामले से अवगत करा दिया गया है। जल्द ही किसानों की समस्या का सामाधान किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.