पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

गाजीपुर में NHM संविदा कर्मियों का प्रदर्शन:ताली और थाली बजाकर दर्ज कराया विरोध, कहा- लंबित मांगों का जल्द हो निस्तारण

गाजीपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
गाजीपुर में NHM संविदा कर्मियों का प्रदर्शन। - Money Bhaskar
गाजीपुर में NHM संविदा कर्मियों का प्रदर्शन।

गाजीपुर जिले में एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने शनिवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। बता दें कि 10,11 और 12 नवंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी भेजा था। इसके बाद 25 नवंबर को काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।

ताली और थाली बजाकर दर्ज कराया विरोध

इसके बाद लंबित मांगों का निस्तारण न होने पर शनिवार को पूरे जनपद में ताली और थाली बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया। जिलाध्यक्ष राघवेंद्र शेखर सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व में संविदा कर्मचारियों द्वारा ताली और थाली बजाकर विरोध दर्ज कराया गया। ॉ

मिशन निदेशक कार्यालय का करेंगे घेराव

यदि इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं हुईं तो 29 नवंबर को संख्या बल के साथ मिशन निदेशक कार्यालय लखनऊ का घेराव किया जाएगा। 30 नवंबर से प्रदेश के समस्त जिलों में अनिश्चित कालीन हड़ताल के साथ विभाग की समस्त प्रकार की सेवाओं को बंद किया जाना भी आंदोलन में शामिल है।