पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

UP में आज से पेट्रोल-डीजल के नए रेट:अब पेट्रोल 95.28 और डीजल 86.80 रुपए में, यहां समझिए कैसे कम हुईं कीमतें?

लखनऊ2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

दिवाली से पहले केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार ने डीजल-पेट्रोल की कीमतों में 12-12 रुपए कम करने का बड़ा उपहार दिया। लेकिन गुरुवार को दिवाली के दिन नई दरों को लेकर असमंजस की स्थिति रही। फिलहाल यूपी में आज शुक्रवार से नई दरें लागू कर दी गई हैं। आज पेट्रोल 95.28 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। सरकार के इस फैसले से अब प्रदेशवासियों को उम्मीद है कि रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजों के दाम भी अब कम हो सकते हैं।

सितंबर से अब तक पेट्रोल 8.85 रुपए और डीजल 10.15 रुपए महंगा हुआ है। इससे पहले 4 मई से 17 जुलाई के बीच पेट्रोल 11.44 रुपए और डीजल 9.14 रुपए महंगा हुआ था।

बुधवार को केंद्र सरकार ने घटाए थे दाम
दरअसल, बीते बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई। जिससे पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 10 रुपए सस्ता हुआ। वहीं, योगी सरकार ने भी बड़ा फैसला लेते हुए यूपी में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर दिए। इससे डीजल के रेट में 2 रुपए और पेट्रोल के रेट में 7 रुपए की कमी आई। इस तरह कुल दाम 12-12 रुपए प्रति लीटर कम हो गया है।

सरकार ने इतना घटाया वैट

राज्य कर विभाग के अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक पेट्रोल पर 19.36 प्रतिशत और डीजल पर 17.08 प्रतिशत वैट लगेगा। अब तक राज्य में पेट्रोल पर जहां 26.80 प्रतिशत तो डीजल पर 17.48 प्रतिशत वैट रहा है। पेट्रोल से 7.44 प्रतिशत और डीजल से 0.40 प्रतिशत वैट कम किया गया है।

SMS के जरिए भी जान सकते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

  • पेट्रोल-डीजल के रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर इस नंबर 9224992249 पर और बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 पर SMS भेजना होगा।
  • इसके अलावा एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर लिखकर 92222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं। इस लिंक पर भी https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx पेट्रोल और डीजल के रेट जान सकते हैं।
खबरें और भी हैं...