पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंइलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को निर्देश दिया है कि 20वीं एशियन पुरुष हैण्डबॉल चैंपियनशिप में भारतीय हैण्डबॉल टीम का खेलना सुनिश्चित किया जाए। यह आदेश जस्टिस एआर मसूदी और जस्टिस नरेंद्र कुमार जौहरी की बेंच ने मोहित यादव की ओर से दाखिल याचिका पर दिया। पीठ के आदेश से भारतीय पुरुष हैण्डबॉल टीम के 18 से 31 जनवरी तक सऊदी अरब में होने वाली 20वीं एशियन पुरुष हैण्डबॉल चैंपियनशिप में खेलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इस मामले में सुनवाई के दौरान पीठ ने गुरुवार को कहा कि हम भारतीय खेल प्राधिकरण को निर्देश देते है कि भारतीय हैण्डबाल टीम की भागीदारी सुनिश्चित की जाए जिसके लिए बजट की स्वीकृति का भी निर्धारण हो चुका है। इसके साथ ही पीठ ने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय खेल प्राधिकरण इस तथ्य के बावजूद आवश्यक कार्रवाई का निर्णय ले सकता है कि हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया में प्रबंधन निकाय के गठन के बारे में कुछ विवाद पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। |
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.