पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

SGPGI में डॉक्टरों की OPD डे में हुआ बदलाव:कार्डियोलॉजी फैकल्टी में प्रो. सुदीप अब सोमवार को OPD में बैठेंगे, वही डॉ रुपाली खन्ना शुक्रवार को OPD में मरीजों को देखेंगी

लखनऊएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
SGPGI में डॉक्टरों की OPD डे में हुआ बदलाव - प्रतीकात्मक चित्र - Money Bhaskar
SGPGI में डॉक्टरों की OPD डे में हुआ बदलाव - प्रतीकात्मक चित्र

संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के OPD के दिनों में बदलाव किया गया है। शुक्रवार को ओपीडी में मिलने वाले प्रो. सुदीप कुमार अब OPD में सोमवार को मरीजों को देखेंगे।। इसी तरह शनिवार को डा. रूपाली खन्ना की OPD बदल कर शुक्रवार की गयी है। शनिवार को डा. अंकित साहू की OPD अलग से शुरू की गयी है। प्रो. आदित्य कपूर मंगलवार, प्रो. नवीन गर्ग बुधवार, प्रो. सत्येंद्र तिवारी गुरुवार को पहले की तरह ही OPD में सलाह देंगे। पुराने मरीज जिस फैकल्टी से इलाज और सलाह ले रहे है वह इसी दिन के अनुसार काम करें।

खबरें और भी हैं...