पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचाव के लिए यूपी सरकार अगले 24 घंटे में नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। इसके तहत संक्रमित देशों से कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए आने वाले यात्री सर्विलांस पर रखे जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरू पहुंचे दो लोगों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद खास तौर से सरकार अलर्ट पर है, हालांकि इनके नए वैरिएंट से पीड़ित होने की पुष्टि नहीं हुई है। खासकर, आगरा, मथुरा, बनारस आने वाले विदेशी पर्यटकों का पूरा ब्योरा स्वास्थ्य विभाग मेंटेन करेगा।
15 दिनों के सर्विलांस में होंगे विदेशों से आने वाले यात्री
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में 6, हांगकांग में 1 कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीज मिले हैं। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना का नया वैरिएंट वैक्सीनेशन करा चुके लोगों पर भी कहर बरपा रहा है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, एयरपोर्ट अथॉरिटी, प्रवासी विभाग, एपीएचओ के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका, हांग कांग, ब्राजील, बांग्लादेश, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, बेल्जियम से आने वाले यात्रियों 10 दिन तक सर्विलांस की जाएगी।
लखनऊ के डिप्टी CMO डॉ. मिलिंद वर्धन ने संक्रमित देशों से आने वाले यात्रियों की जीनोम जांच के लिए कहा गया। चर्चा में आया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर खाड़ी देश से लोग सीधे लखनऊ आते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने निजी और सरकारी चिकित्सीय स्वास्थ्य संस्थानों में मरीज की जांच के लिए लेटर जारी किया है। मेदांता, अपोलो, पीजीआई और केजीएमयू में सबसे ज्यादा जांच के लिए लोग पहुंचते हैं।
यूपी सरकार जल्द जारी कर सकती है ये गाइडलाइन
शनिवार को देवबंद में गर्भवती महिला और बच्चा मिला पॉजिटिव
वहीं, शनिवार को देवबंद के अंबेहटा में गर्भवती महिला और उसका बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिले। डीएम अखिलेश सिंह ने कोरोना टेस्ट बढ़ाने के लिए कहा। गाजियाबाद के CMO डॉ. भावतोष शंखधर ने अपील जारी की है। विदेश से आने वालों की जानकारी लोग खुद ही स्वास्थ्य विभाग को दें। मेरठ के सीएमओ अखिलेश मोहन ने भी तीन जोन में बांटकर वैक्सीनेशन शुरू कराया है। मेरठ में तीन पॉजिटिव मरीज है। प्रदेश के तकरीबन सभी शहरों में सक्रियता बढ़ा दी गई है।
क्या हैं ये तीन लक्षण
लगातार खांसी आना- इस कारण लगातार खांसी हो सकती है। यानी आपको एक घंटे या फिर उससे अधिक वक्त तक लगातार खांसी हो सकती है। 24 घंटों के भीतर कम से कम 3 बार इस तरह के दौरे पड़ सकते हैं। अगर आपको खांसी में बलगम आता है, तो ये भी चिंता की बात हो सकती है।
बुखार- इस वायरस के कारण ठंड लगकर बुखार आ सकता है।
गंध और स्वाद का पता नहीं चलना- विशेषज्ञों का कहना है कि बुखार और खांसी के अलावा यह भी वायरस संक्रमण का वह संभावित महत्वपूर्ण लक्षण हैं, जिन्हें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। आपको किसी चीज का स्वाद या गंध नहीं आएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.