पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंलखनऊ का AKTU यानी डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, SGPGI में स्थापित मेडटक पार्क को रिसर्च व टेक्निकल मुहैया करा रहा है। साथ ही यहां के नए स्टार्ट अप्स को भी इनक्यूबेट करने में भी AKTU का अहम योगदान होगा। इस सेंटर के माध्यम से अब SGPGI में ही मेडिकल उपकरण बनने शुरु होंगे। दैनिक भास्कर ने AKTU के कुलपति प्रो.विनीत कंसल से इस मुहिम के तकनीकी विश्वविद्यालय के योगदान पर बात की। पेश है बातचीत का अंश -
सवाल : SGPGI के मेडटक पार्क में AKTU के क्या रोल है ?
जवाब : नवाचार को बढ़ावा देने के मकसद से यह मुहिम शुरु की गई है। इन नए आइडियाज को इनक्यूबट करने के लिए कई सब्जेक्ट एक्सपर्ट की जरुरत होती है। AKTU के पास तमाम इंटर डिसिप्लिनरी एक्सपर्ट है, हम यंग माइंडस को उनकी जरुरत के मुताबिक उन्हें सपोर्ट मुहैया कराते है। हमारे विशेषज्ञ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा एनालिटिक्स जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके उन आईडिया को साकार रुप दे रहे है।SGPGI में यही प्रयास होने जा रहा है।
सवाल : AKTU ने कोरोना की पिछली वेव के दौरान मेडिकल इक्विपमेंट्स के प्रयोग में कई बदलाव सुझाएं थे, उनके जरिए मरीजों के उपचार में सहूलियत मिलने का भी दावा किया जा रहा था, अब तीसरी लहर से पहले भी क्या कुछ ऐसे इनिशिएटिव किए जा रहे है?
जवाब : AKTU के फैकल्टी - स्टूडेंट्स ने जो भी नए इनिशिएटिव पहले शुरु किए थे, उनके अपग्रेडेशन का काम अभी भी जारी है। इसके अलावा मेडिकल से जुड़े रिसर्च व एडवांस डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी कई विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर AKTU कोलेब्रेटिव एप्रोच पर काम कर रहे है। हम कोरोना के प्रसार के साथ ही इसके प्रभाव पर भी नजर बनाएं हुए है।
सवाल : न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत तकनीकी शिक्षा में क्या कुछ बदलाव होने जा रहे है?
जवाब : NEP का डिजाइन फ्रेमवर्क कुछ ऐसा है कि उसके केंद्रबिंदु में स्टूडेंट्स, फैकल्टी व संस्थान है। संस्थान की स्वायत्तता को महत्व देते हुए प्रयास यह है कि स्टूडेंट्स मल्टी डिसिप्लिनरी एक्सपर्ट के रुप मे उभरें।हमारा फोकस स्टूडेंट्स के ऑल राउंड डेवलपमेंट पर है, साथ ही माइनर व मेजर के इनिशिएटिव भी उनके कैरियर के लिए बेहतर साबित होगा। NAAC, NBA व NIRF एक्रीडिटेशन व रैंकिंग के लिए भी यूनिवर्सिटी हैंड होल्डिंग करके स्टूडेंट्स को बेहतर इकोसिस्टम दे रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.