पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंललितपुर में हिंदूवादी नेता द्वारा सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर अभद्र पोस्ट डालने को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। जिसके बाद गुरुवार को सदन मेदान में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। जहां उप जिलाधिकारी व क्षेत्रधिकारी सदर पहुंचे। जिसके बाद पोस्ट डालने वाले हिंदूवादी नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दर्जनों लोग सदन में पहुंचे
गुरुवार को मुस्लिम समाज के दर्जनों लोग सदन बाबा मैंदान में एकत्र हुए। इस दौरान समाज के लोगों ने बताया कि फेसबुक पर बुलडोजर बंटू महाराज सनातनी द्वारा महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उपर 18 मई को अभद्र टिप्पड़ी भरी पोस्ट की गई। जिसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
ये लोग रहे मौजूद
ज्ञापन देते समय मुस्लिम एसोशियन के सदर असलम कुरैशी, नायब सदर सरफराज मेम्बर, जनरल सेक्ट्ररी हमीद मंसूरी, कोषाध्यक्ष मो. इंतयाज , रज्जब अली, कदीर खान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। शहर कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी बंटू सनातनी पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.