पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

निंघासन... अवैध कच्ची शराब को लेकर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई:पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शराब बनाने वाली 9 भट्टियों को किया नष्ट

निंघासनएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

निंघासन कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गावों में पुलिस व आबकारी विभाग टीम की संयुक्त छापेमार में मुर्गहा गांव के पास नदी के किनारे करीब चार हजार लीटर लहन सहित शराब बनाने की नौ भट्ठियों को नष्ट किया गया।

इसके अलावा तीस लीटर अवैध कच्चीं शराब भी मौके से बरामद की गई। अभियान के दौरान कच्ची शराब के अवैध कारोबारी मौके से फरार हो गए। निंघासन कोतवाली क्षेत्र के बल्लीपुर, मुर्ग़हा, बैलहा आदि शारदा नदी के किनारे स्थित गांव में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त छपेमारी से कच्ची शराब बनाने व बेंचने वालो में हड़कम्प मच गया।

कच्ची शराब के ड्रमों को नष्ट करते पुलिसकर्मी
कच्ची शराब के ड्रमों को नष्ट करते पुलिसकर्मी

आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव ने बताया कि आज अवैध कच्ची शराब बनाने और बेंचने वालों के विरुद्ध एक साथ धर पकड़ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान निघासन पुलिस के साथ विशेष अभियान चलाकर निंघासन कोतवाली क्षेत्र के लुधौरी, मदनापुर, बैलहा, मुर्ग़हा, बल्लीपुर आदि गांवों में शारदा नदी के किनारे शराब बनाने वाले उपकरणों सहित लगभग 9 भट्ठियों सहित चार हजार लीटर लहन और तीस लीटर अवैध कच्ची शराब को ज़ब्त करने की कार्यवाही की गई।

वहीं पुलिस व आबकारी टीम को अपनी ओर आता देख सभी शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। पुलिस व आबकारी टीम की छापेमार कार्रवाई से अवैध कच्चीं शराब बनाने व बेचनें वाले माफियाओं में मचा हड़कंप।

संयुक्त छपेमारी में आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव के साथ कांस्टेबल शहनाज़ अली व शशी प्रकाश वर्मा सहित निघासन कोतवाली के हल्का नम्बर 1 कांस्टेबल ने अवैध कच्चीं शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाया गया अभियान चलाया।