पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

स्कूली बच्चों की बस रोककर शराबी युवक का हंगामा, VIDEO:लखीमपुर-खीरी में बीच सड़क पर चालक को उतारा, मारपीट में फटी ड्राइवर की शर्ट, सहमे रहे बच्चे

लखीमपुर-खीरी8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बस रोककर मारपीट करता शराबी युवक। - Money Bhaskar
बस रोककर मारपीट करता शराबी युवक।

लखीमपुर-खीरी में थाना नीमगांव क्षेत्र में बच्चों से भरी स्कूली बस को शराबी युवक ने रोककर ड्राइवर को निकालकर मारपीट की। इससे बस में बैठे बच्चे सहम गए। बीच सड़क पर बस रोककर मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मामले में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

घटना बेहजम चौकी क्षेत्र की है। जहां बुधवार दोपहर करीब 2 बजे पॉल इंटरनेशनल स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने उनके घर गई थी। इसी दौरान चौराहे पर एक शराबी युवक ने दबंगई दिखाते हुए बस रोक ली। चालक को नीचे उतारकर मरने लगा। इस दौरान बस में बैठे बच्चे सहम रहे।

45 मिनट तक चलता रहा हंगामा

बीच सड़क पर ये हाईवोल्टेज ड्रामा करीब 45 मिनट तक चलता रहा। मारपीट में बस चालक की शर्ट फट गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही देर रात कोतवाली पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...