पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसावन के महीने में अब शिव भक्त गंगोत्री के गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक आसानी से कर सकते हैं। गंगाजल के लिए गंगोत्री जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि डाकघर से ही गंगोत्री का जल प्राप्त कर सकते हैं। डाक विभाग से मिलने वाला गंगोत्री का जल शिवभक्तों को 250 एमएल की शीशी में 30 रुपये देकर मिलेगा।
डाकिया से सम्पर्क कर मंगा सकते हैं गंगाजल
डाक अधीक्षक खीरी संजय गुप्ता ने बताया कि प्रधान डाकघर खीरी, गोला मुख्य डाकघर, मोहम्मदी उपडाकघर एवं पलिया में इसके लिए विशेष काउंटर भी चलाया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति डाकघर नहीं जा पा रहा है तो डाकिया उसके संपर्क में है या डाकघर का नंबर है तो उस नंबर पर कॉल करके भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क दिए गंगोत्री का जल घर मंगवाया जा सकता है।
इन स्थानों के लिए सुविधा उपलब्ध
प्रायः श्रावण मास में गोला गोकर्णनाथ मंदिर गोला, टेढ़ेनाथ मंदिर अमीर नगर, दुःखहरण मंदिर कफ़ारा, लिलौटिनाथ मंदिर महेवागंज, मेढ़क मंदिर ओयल, सिद्धेश्वर नाथ मंदिर ईसानागर, देखकली मंदिर, जंगलीनाथ मंदिर में डाक विभाग गंगाजल एवं अन्य सेवाओं को लेकर विभागीय कैंप लगा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.