पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंराज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ द्वारा 17 मई से 20 मई तक एससीईआरटी में एक राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें लखीमपुर खीरी जनपद के ब्लॉक ईसानगर के प्राथमिक स्कूल मिलक में तैनात योगा उस्ताद शिक्षक सुनील वर्मा ने बाजी मारते हुए मंगलवार को दोपहर बाद विश्व योग दिवस कार्यक्रम में शिक्षा महानिदेशक से गोल्ड मेडल हासिल कर जनपद समेत ब्लॉक का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया। जिसकी जानकारी होने पर बुधवार को सुबह से ही ईसानगर समेत जनपद के शिक्षकों ने उनको बधाई देना शुरू कर दिया जो अनवरत जारी है।
योग दिवस पर एससीईआरटी लखनऊ में शिक्षा महानिदेशक ने गोल्ड मेडल देकर किया सम्मानित
लखनऊ में हुई योगा प्रतियोगिता में शिक्षक सुनील वर्मा की बेहतर परफार्मेंस देख कर उनको लखनऊ एससीईआरटी में मंगलवार को योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद,एससीईआरटी निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह एवं संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह जी ने स्वर्ण पदक एवम प्रसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
नवम्बर माह में जिले पर हुई प्रतियोगिता में शामिल 160 शिक्षकों में से रहे थे अव्वल
लखनऊ में हुई प्रदेश स्तरीय योगा प्रतियोगिता से पहले नवम्बर 2021 में यह प्रतियोगिता जनपद स्तर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखीमपुर खीरी में आयोजित हुई थी। जिसमे जिले भर से 160 शिक्षकों ने भाग लिया था। यहाँ सुनील वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल कर प्रदेश स्तर पर 6 माह बाद हुई प्रतियोगता में शामिल होने का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्रमाण पत्र हासिल किया था। जिसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत कर ब्लॉक के साथ साथ जनपद के शिक्षकों को गोल्ड मेडल दिलाकर कर गौरवान्तित कर दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.