पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंगंडक नदी में मछली पकड़ने गए चार लोगों की नांव पलट गई। हादसे के बाद तीन लोग तैरकर नदी से बाहर निकल गए, जबकि एक अभी लापता है। सूचना पर तरयासुजान के एसएचओ कपिल देव चौधरी पुलिस बल के साथ नदी किनारे पहुंचे और लापता व्यक्ति की तलाश शुरू कराई।
तरयासुजान थाना क्षेत्र के बघाचौर झवनिया टोला के पास स्थित बड़ी गंडक नदी (नारायणी नदी) में नाव से चार लोग मछली पकड़ने गए थे। जाल फेंकते समय नाव असंतुलित होकर पलट गई, जिससे उसपर सवार तीन लोग नदी में तैर कर बाहर निकल आए, जबकि गांव बाघचौर निवासी बिंदा चौहान (60 वर्ष) पुत्र सर्वजीत चौहान का पता नहीं नहीं चल पाया।
उधर, गंडक नदी में नाव पलटने की सूचना पर आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग नदी पर पहुंच गए। प्रधानमंत्री मंत्री के कार्यक्रम के ड्यूटी में गए तरयासुजान के एसएचओ कपिल देव चौधरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ नदी किनारे पहुंचे और लापता व्यक्ति की तलाश शुरू कराई।
बिंदा चौहान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। भाजपा नेता जेके सिंह ने घटना की जानकारी प्रशासनिक अमला को देते हुए लापता व्यक्ति की खोजबीन कराने की मांग की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.