पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकुशीनगर में बिहार जा रही जीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट आई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, 5 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में 2 की मौके पर मौत हुई। एक को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
तरयासुजान NH-28 पर यह भीषण सड़क हादसा हुआ। लतवाचट्टी के फोरलेन पर तमकुहीराज से सवारी लेकर गोपालगंज (बिहार) जा रही कमांडर जीप हादसे का शिकार हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हैं। घायलों को सीएचसी तमकुही से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
अगले पहिया का टायर फटने से हादसा
गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे तमकुहीराज सवारी लेकर कमांडर जीप गोपालगंज (बिहार) लतवाचट्टी के सामने फोरलेन पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गई। प्रत्यदर्शियों के अनुसार, ट्रक का अगला पहिया फट गया, जिससे चालक का ट्रक से संतुलन बिगड़ गया। ट्रक अनियंत्रित होकर जीप में ठोकर मारकर सड़क पर पलट गई। ट्रक की जोरदार टक्कर से जीप डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए दूसरी तरफ सर्विस लेन पर जाकर पलट गई।
घटना के वक्त पैदल जा रहे दो स्थानीय लोग भी चोटिल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क जाम कर दिया। आधा घंटा तक सड़क जाम रहने के बाद पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर फोरलेन पर आवागमन बहाल कराया।
थाना प्रभारी कपिलदेव चौधरी ने बताया कि घटना में अर्चना मिश्रा (35) पत्नी जितेंद्र मिश्र निवासी बहादुर पुर उसरी तरवारा बिहार, रज्जाक (65) पुत्र सौदागर निवासी घोघमलवा गौरी श्रीराम थाना विशुनपुरा एवं चालक मुन्ना खरबार (35) पुत्र जगदीश निवासी कौवापट्टी थाना तरयासुजान की मौत हो गई है, जबकि गाड़ी में सवार हसमुद्दीन (55) निवासी हरिहरपुर थाना तरयासुजान, विकास मद्धेशिया (30) निवासी बासंगांव थाना विशुनपुरा, रविशंकर श्रीवास्तव (45) निवासी सिरसिया छपरा बिहार बुरी तरह घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। लतवाचट्टी निवासी जाजुल अली एवं आरिफ अली भी चोटिल बताए जा रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.