पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

कुशीनगर...रेप के आरोपी को मिली 10 साल की सजा:35 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया, 2014 में किया था दुष्कर्म

कुशीनगर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
रेप के आरोपी को सुनाई गई 10 साल की सजा। - Money Bhaskar
रेप के आरोपी को सुनाई गई 10 साल की सजा।

कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में न्यायालय ने मंगलवार को अपना फैसला सुनाया। आरोपी के खिलाफ मिले साक्ष्यों के आधार पर न्यायाधीश ने दस साल की कैद और 35 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड न दे पाने पर छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा।

गांव के ही युवक ने किया था रेप

वादी की तरफ से मुकदमे की पैरवी अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कृष्ण कुमार पांडेय कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट नंबर दो के अपर जिला और सत्र न्यायाधीश श्याम मोहन जायसवाल के न्यायालय में मंगलवार को इस मुकदमे की सुनवाई हुई।

मामले में बताया गया कि 24 अक्तूबर 2014 को पीड़िता के साथ रात के 12 बजे गांव के ही सरतेज चौहान नाम के व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था। शोर मचाने पर वह भाग गया था। उसे भागते हुए दो व्यक्तियों ने भी देखा था।

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने विवेचना की और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। मंगलवार को इस मुकदमे की सुनवाई हुई। जिसमें आरोपी पर दोष साबित होने पर उसे यह सजा सुनाई गई।

खबरें और भी हैं...