पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंआईआईटी कानपुर में बुधवार को 55 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर नारायण हेल्थ के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ देवी प्रसाद शेट्टी होंगे और अध्यक्षता डॉ राधाकृष्णन के कोप्पिल, अध्यक्ष बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) आईआईटी कानपुर करेंगे। कंप्यूटर साइंस विभाग के शाश्वत गुप्ता को प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल दिया जाएगा। डिग्री के अलावा 51 श्रेणियों के पुरस्कार और पदक दिए जाएंगे, साथ ही कुल 21 छात्रों को उत्कृष्ट पीएचडी थीसिस पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 09.30 बजे ऑडिटोरियम में होगा।
1360 स्टूडेंट्स को दी जाएगी ब्लॉक चैन डिग्री इस दीक्षांत में कुल 1360 छात्र छात्राओं को ब्लॉक चैन पद्धति से डिग्री मिलेगी, जिसमें से 116 पीएचडी, 10 एमटेक-पीएचडी (संयुक्त डिग्री), 144 एमटेक, 556 बीटेक और 53 एमबीए, 14 एमडेस, 25 एमएस, 40 पीजीपीईएक्स- वीएलएफएम, 144 एमएससी, 24 डबल मेजर, 108 डुअल डिग्री, 21 एमएसपीडी और 105 छात्र छात्राएं बीएस पाठ्यक्रम के है। इस कार्यक्रम में ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को सीनेट अध्यक्ष द्वारा ब्लॉक चैन डिग्री दी जाएगी।
इनको मिलेगा मेडल
प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल - शाश्वत गुप्ता (कंप्यूटर साइंस)
डायरेक्टर गोल्ड मेडल (चार साल) - प्रियदर्शी सिंह (एयरोस्पेस)
डायरेक्टर गोल्ड मेडल (पांच साल) - प्रतीक यादव (मैकेनिकल)
बेस्ट ऑल राउंडर गर्ल स्टूडेंट - कोप्पथीं वेंकटा स्त्रता
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.