पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंघाटमपुर साढ़ में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के चलते कोरथा गांव पूरे देश में चर्चा आ गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक गांव पहुंचे। अब जिला प्रशासन ने गांव में विकास की गंगा बहाना शुरू कर दिया है। कल तक यहां न तो स्ट्रीट लाइट थी और न ही साफ-सफाई। अब यहां सभी विकास काम शुरू कर दिए गए हैं। अब 11 योजनाओं का लाभ मरने वाले परिवार को दिया जाएगा।
पूरी की जा रही औपचारिकताएं
डीएम विशाख जी अय्यर ने सभी गांवों में रोड लाइट जल्द लगवाने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया, "अफसरों को कोरथा गांव भेजा गया है। वहां अफसरों को पीड़ितों से मिलने और उन्हें हर संभव मदद देने के लिए निर्देश दिए गए हैं। पीड़ितों को सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। सहायता राशि के लिए अफसर औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं।
अभी तक नहीं मिली मुआवजा राशि
पीड़ितों को पीएम केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली राशि सौंपी अभी तक नहीं दी जा सकी है। यह राशि पहले रविवार को ही सीएम के उपस्थिति में सौंपी जानी थी। वहीं गांव में पीड़ितों के बैंक डिटेल लिए गए हैं। अफसरों का कहना है कि अभी कुछ औपचारिकताएं पूरी होनी है, उसके बाद सहायता राशि पीड़ितों को मिल सकेगी।
इन योजनाओं का भी दिया जाएगा लाभ
-मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 19 परिवार आवास के लिए पात्र मिले हैं। इन्हें 3 किश्तों में 1 लाख 20 हजार रुपए मिलेंगे।
-मनरेगा के तहत 19 पात्र लाभार्थियों को व्यक्तिगत लाभार्थी परक योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
-भूमि पट्टा में सभी 20 मृतक परिवारों को प्रति परिवार एक एक बीघे का भूमि पट्टा फ्री दिया जाएगा।
-CM बाल सेवा योजना में 9 बच्चों को 2500 रुपए प्रति माह 12वीं कक्षा तक पढ़ाई के लिए दिया जाएगा।
-सीएम कन्या सुमंगला योजना में एक बालिका को लाभ दिया जाएगा।
-स्वच्छ भारत मिशन योजन में सफाई, एंटी लारवा छिड़काव एवं फागिंग कराई गई।
-ग्राम पंचायत में 20 स्ट्रीट लाइटों की स्थापना का कार्य चल रहा है।
-पशुपालन क्रेडिट कार्ड में बीस परिवारों को लाभ दिया जाएगा। इसमें प्रति 2 यूनिट पशु का 49700 रुपये व चार यूनिट पर 99700 रुपये मिलेगा।
-PM ग्राम सड़क योजना में ग्राम कोरथा को साढ़ घाटमपुर राज्य मार्ग से शीघ्र जोड़ने वाली सड़क का DPR तैयार कर शासन से स्वीकृति करा दिया गया है। -मछुआ दुर्घटना योजना में 20 परिवारों को मछुआ दुर्घटना बीमा योजना से जोड़ा जा रहा है। इसमें सीमा 5 लाख रुपये तक है। मत्सय क्रियाकलापों के लिए 11 अक्टूबर तक किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की कार्यवाही कर दी जाएगी। -बाल विकास एवं पुष्टाहार पोषण मिशन योजना में सभी 20 मृतक परिवारों को सूखा राशन का वितरण किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.