पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंआगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार आग का गोला बन गई। अपने आगे चल रहे ट्रेक से टकराकर कार बीच एक्सप्रेस वे पर धू धू कर जल उठी। कार से आग की लपटे उठने लगीं। इसबीच कार सवार लोगों ने जैसे तैसे कूदकर अपनी जान बचाई। कार से कूदने के बावजूद सवार आग में झुलस गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भिजवाया। इस हादसे से एक्सप्रेस वे पर अफरातफरी मच गई।
सामने आया हादसे का वीडियो
घटना कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की है। जहां पर सोमवार को दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही कार अचानक आग का गोला बन गई। कार में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते पूरी कार जल उठी। इस पूरे मामले में कोई भी हताहत नहीं हुआ है, लेकिन कार सवार झुलस गए। जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंची कार पूरी तरह जल चुकी थी। वही एक्सप्रेस वे पर कार के आग का गोला बनने का वीडियो सामने आया है।
दिल्ली से जा रहे थे गोरखपुर
कोलकाता के फोर डी मोहनलेन निवासी संजय यादव पुत्र आरएस यादव कार ड्राइव कर दिल्ली से गोरखपुर जा रहे थे। उनके साथ कार में राजीव ढींगरा पुत्र दर्शन डेगरा निवासी साहू बेतिया हाता थाना कैंट जिला गोरखपुर भी मौजूद थे। दिल्ली से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 146 किमी का सफर तय किया ही था, कि कार अपने सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, कार ट्रक के अंदर घुस गई। इसी समय कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार में आग लग गई। इस बीच कार सवार लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन तबतक वो झुलस चुके थे।
टोल प्लाजा 154 पर खड़ी
घटना की सूचना मिलने पर सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह नामवर सिंह और प्रदीप सिंह सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भर्ती कराया। इसके बाद फायर ब्रिगेड बुलाई। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद जलती कार की आग पर काबू पाया। कार को टोल प्लाजा 154 पर खड़ा करा दिया गया। अधिकारियों ने घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.