पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

नरवल में ठंड से गाय ने तोड़ा दम:भूख से बेहाल बछड़ा मृत मां का पीता रहा दूध, सड़क पर घंटो पड़ा रहा शव

नरवल, कानपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नरवल तहसील के कुड़नी रोड़ में भूख, प्यास और ठंड से एक गाय की मौत हो गई। राहगीर व जिम्मेदार लोग अपना-अपना रास्ता देखकर निकल रहे थे, लेकिन इस मृत पड़ी गौ माता पर किसी की नजर नही जा रही है। वहीं देखा गया कि मृत गाय के पास उसका बछड़ा दूध पी रहा है, लेकिन उस बछड़े को मालूम नहीं कि उसकी मां की मौत हो गई।

बताते चले कि जहां मृत गाय का शव पड़ा है, वहां से कुछ ही दूरी पर साढ़ थाना है, लेकिन कोई भी प्रशासनिक अमला दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे कि मृत गाय का शव सड़क से हटाया जा सके। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने बताया कि मृत गाय का शव कई घण्टों तक सड़क में पड़ा रहा। साढ़ थानाध्यक्ष शिवकुमार ने बातचीत में बताया कि गाय को दफनाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...