पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंघाटमपुर तहसील सभागार में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी और एसडीएम ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान राजस्व विभाग शिकायतों के मामले में अव्वल रहा। तहसील दिवस में 12 अधिकारी नदारद रहे। जिनका डीएम ने एक दिन का वेतन रोकने के साथ एसडीएम से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है।
रावतपुर चौधरियान की ग्राम प्रधान विद्यावती ने जिलाधिकारी विशाख जी को शिकायत पत्र देकर बताया कि पंचायत भवन में राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल चलाया जा रहा है, जिसके चलते यहां पर शासन की मंशा के अनुरूप काम नहीं हो पा रहा है। ग्राम पंचायत में होने वाले काम प्रभावित हो रहे हैं। तहसील दिवस में राजस्व की 52, पुलिस विभाग की 16, नगरपालिका 4, बिजली विभाग की 3 और अन्य विभागों की एक-एक शिकायत आई। कुल शिकायतें 87 आईं, जिनमें से सात का मौके पर निस्तारण किया गया। एक मामले में गलत रिपोर्ट लगाने पर किराव के लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।
मऊनखत गांव में गौशाला का डीएम ने किया निरीक्षण
शनिवार दोपहर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने मऊनखत गांव स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने यहां पर जानवरों के चारा आदि की व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही उन्होंने यहां पर प्रस्तावित गौशाला के लिए जमीन देखी। अधिकारियों से जल्द वृहद गौशाला बनवाने की बात कही है। जिलाधिकारी ने मऊनखत गांव में डाली जा रही पानी की पाइप लाइन एवं निर्माणाधीन पम्प हाउस के कार्य का निरीक्षण किया।
हर घर को मिले पानी की पाइप लाइन का कनेक्शन
जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि काम को जल्द पूरा किया जाए। हर घरों में पाइप लाइन का कनेक्शन दिया जाए। कहा कि पाइप लाइन डालने में गांव की जो भी सड़क खोदी गई है, उसे ठीक कराया जाए। लापरवाही बरतने पर कार्यदाई संस्था के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.