पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंटहरौली के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र में विगत रात्रि गुरसरांय से अपने घर ग्राम ककवारा जा रहे बाइक सवार युवक अपनी मां और भतीजी के साथ जैसे ही ग्राम महेवा के पास पहुंचा। तभी बाइक सवार 3 बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकले। घटना की सूचना टोड़ी फतेहपुर थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। जिसके बाद घेराबंदी कर करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया कि समय करीब 09.00 रात्रि में महेबा तिराहा पर 03 अज्ञात बदमाशो द्वारा वादी से एक मोटर साइकिल न. UP93 BF 6848 व 500 रूपये तथा वादी की माँ से 100 रूपये व पर्स, आधार कार्ड छीनकर भाग जाने के सम्बंध में थाने पर सूचना दी गयी। सूचना पाकर तत्काल जरिये मोबाईल द्वारा एसओ चंदन पांडे व रात्रि अधिकारी को अवगत कराया गया, एंव थाना में मु0अ0स0 89/22 धारा 392 भादवि बनाम 03 व्यक्ति अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया।
एसओ व अन्य अधिकारियों ने रात भर में ही किया खुलासा
घटना के अनावरण हेतु एसओ मय हमराही व रात्रि अधिकारी द्वारा काफी अथक प्रयास के बाद घटना में संलिप्त अभियुक्त 1. अजय बसोर पुत्र स्व० दयाराम बसोर निवासी मो०गोपालगंज बडीमाता कुरयात मऊरानीपुर, झांसी2. पुष्पेन्द्र बसोर पुत्र स्व० लक्ष्मी प्रसाद निवासी मो0 नई बस्ती मऊरानीपुर झांसी 3.शिवम पुत्र स्व० दयाराम कुरयात मऊरानीपुर झांसी को भसनेह बांध के जंगल मे से करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने घेरा बंदी कर तीनों बदमाशो को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। जहां उनके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.