पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंझांसी में कपड़े उतरवा कर युवक को बेरहमी से पीटने वाले ताऊ के बेटे और उसके साथी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी नाबालिग हैं। उनके 5 से अधिक साथी अब भी फरार हैं।
सभी ने 6 घंटे तक बंधक बनाकर नंगा करके युवक पर बिजली की केबल, प्लास्टिक पाइप और बेल्ट बरसाई थीं। पैर दबवाए थे और 7 बार जमीन में नाक रगड़वाई थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
युवक के साथ पकड़ी गई थी चचेरी बहन
उन्नाव गेट बाहर गीता कॉलोनी में एक 18 साल का युवक रहता है। उसके बड़े पापा की बेटी का एक युवक के साथ अफेयर है। परिवार वालों ने कुछ समय पहले दोनों को घर के अंदर पकड़ लिया था। युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। अब बड़े पापा के बेटे को शक है कि वह बहन को भगाने में युवक की मदद कर रहा है। इसी बात से भाई नाराज था।
युवक का अपहरण कर बूढ़ा गांव ले गए आरोपी
एक अगस्त को चचेरे भाई ने फोन कर उसे शाम 4 बजे भानूदेवी स्कूल के पास बुलाया। वहां भाई अपने 8 साथियों को लेकर पहुंच गया। मारपीट की। फिर जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर बूढ़ा गांव में कॉलोनी में ले गए। एक कमरे में बंद करके करीब 6 घंटे तक नंगा करके जमकर पिटाई। फिर पैर दबवाए और 7 बार जमीन में नाक रगड़वाई। इस पूरी घटना के वीडियो भी बनाए थे। यही वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.