- Business News
- Local
- Uttar pradesh
- Jhansi
- See The Preparations For The Birth Anniversary Of Veerangana In 10 Pictures PM Narendra Modi Will Inaugurate The Jhansi Fort Light And Sound Show On The Birth Anniversary Of Rani Laxmibai Today Up News Updates In Hindi
मोदी आज देखेंगे रानी लक्ष्मीबाई का किला:PM के आने से पहले संवारा गया किला, लाइट एंड साउंड शो शुरू होगा; देखिए 13 तस्वीरें
19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झांसी आ रहे हैं। वे वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर झांसी किले में नए सिरे से लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत करेंगे। किले को भी देखेंगे। प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए किले को संवारा गया है।
13 तस्वीरों में देखिए कैसा नजर आ रहा है झांसी का किला...
ओपन में 270 डिग्री पर लाइट एंड साउंड शो की छटा बिखरेगी।
झांसी किले में लगी लाइटों का ट्रायल किया जा रहा है। पूरे परिसर को सजाया गया है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले झांसी किले में रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
देश में पहली बार ओपन में लाइट एंड साउंड शो होगा। एक्ट्रेस मीता वशिष्ट ने रानी लक्ष्मीबाई की आवाज दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि देंगे और झांसी किले से उनके शौर्य की गाथा भी बताएंगे।
लाइट एंड साउंड शो को लगाने के लिए दिल्ली की टीम जुटी है। प्रधानमंत्री जिस रास्ते से जाएंगे उसकी लाइटिंग पूरी कर ली गई है।
झांसी किले को भव्य तरीके से सजाया गया है। PM के कार्यक्रम के एक दिन पहले तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
किले की बाहरी दीवार पर फसाड लाइट लगाई जा रही है। इसके लिए 10 करोड़ रुपए का टेंडर हुआ है।
करीब डेढ़ महीने से दिल्ली की कंपनी लाइट एंड साउंड शो के सेटअप को लगाने में जुटी है। किले के मुख्य गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
झांसी किले में जयंती पर भव्य आयोजन को लेकर सफाई व्यवस्था बेहतर की गई है।
रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर कार्यक्रम में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। भारत डायनामिक्स की ओर से इसकी प्रदर्शनी लगाई गई है।
रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसमें बच्चे भी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
अपने झांसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री कई डिफेंस प्रोजेक्ट सेनाओं को सौंपेंगे।