पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकस्बा गुरसरांय के पास बने लोहियापुल पर गुरुवार दोपहर करीब एक बजे मोटरसाइकिल ओर वोलेरो में की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे वोलेरो ओर मोटरसाइकिल रोड से करीब 20 फिट नीचे खाई में गिर गई।
मोटरसाइकिल चालक लालजी रैकवार उम्र 30 बर्ष पत्नि सुमन रैकवार, साली बिनीता, वा दो छोटे छोटे बच्चे मोटरसाइकिल से ग्राम कुरैचा मऊरानीपुर से शादी समारोह से लौटकर ग्राम वियोना जिला जालौन जा रहे थे। रास्ते में गुरसरांय के पास बने लोहियापुल के पास पानी पीने के लिए खड़े हो गए थे कि तभी मऊरानीपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आरही बोलेरो कार DL12 CA 4586 ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
घायलों को भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
जिससे दोंनों वाहन असंतुलित होकर पुल के नीचे खाई में गिर गये। बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। मोटरसाइकिल सबार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाया गया। जहां घायलों की गंभीर हालत होने के कारण सभी मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.