पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंपूरे विश्व में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। जालौन में योग दिवस पर उरई के इंदिरा स्टेडियम में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज मंत्री रामकेश निषाद की मौजूदगी में मनाया गया। यहां 45 मिनट तक योग क्रियाएं कराई गई। स्टेडियम में यह योग, पतंजलि योग समिति के योग गुरु डॉ राम प्रकाश द्विवेदी एवं सहायक योग प्रशिक्षक ने कराया गया।
योग से शरीर में किसी प्रकार के विकार नहीं रहते-राकेश निषाद
जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि यह भारत का सौभाग्य है कि भारत ने योग को खोजा और आज पूरे विश्व पटल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास के बाद योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है, शरीर में किसी प्रकार के विकार नहीं रहते हैं, इसीलिए सभी लोगों को मिलकर योग करना चाहिए जो शरीर को निरोगी बनाता है।
योग दिवस की शुरुआत रामकेश निषाद ने दीप प्रज्वलित करके की गई। हजारों लोगों को योग किया। 45 मिनट तक लोगों ने योग किया, जिसमें सबसे पहले प्रार्थना आयोजित की गई। बाद में खड़े होकर शिथिलीकरण का योग कराया गया, इसके अलावा ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटि संचालन, वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, शशांकासन, मकरासन सेतुबंधसन, प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम सहित अन्य योग क्रियाएं कराई गई।
डीएम समेत कई अधिकारियों ने किया योग
इस योग दिवस पर जालौन की जिलाधिकारी चांदनी सिंह पुलिस अधीक्षक रवि कुमार जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह, यूपी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद चौहान, सीडीओ डॉ.अभय कुमार श्रीवास्तव सीएमओ एन.डी शर्मा सहित स्कूली बच्चों ने भी योग दिवस में प्रतिभाग किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.